मशहूर धारावाहिक ‘जमाई राजा’ में आने वाले लीप के बारे में तो सभी जानते हैं। इसके तहत जहां सिड (रवि दुबे) और रोशनी (निया शर्मा) की मौत के बाद उनका बेटा शो को आगे बढ़ाएगा, वहीं निया की जगह अब शाइनी दोशी धारावाहिक की लीड हीरोइन होंगी। दरअसल, लीप के बाद रवि ही अपने बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे। शाइनी इससे पहले भी कई डेली सोप में नजर आ चुकी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘टीवी ने मुझे पहचान दी है और मैं सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।’ शो में शाइनी का नाम माही होगा और वह एक सीधी-सादी लड़की का रोल अदा करेंगी।
0 comments:
Post a Comment