अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख दावेदारों की पत्नियां बढ़-चढ़कर प्रचार अभियान में सहयोग कर रही हैं। चुनावी बहस और रैलियों के दौरान ये महिलाएं अपने पतियों का हौंसला बढ़ाते हुए दिखती हैं। कई नेताओं की पत्नियों ने तो प्रचार अभियान की रणनीति बनाने से लेकर चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान अपने हाथ में ले रखी है। इनमें से कुछ महिलाएं पहले से ही अमेरिका की जानी-मानी शख्सियत हैं तो कुछ पहली बार सार्वजनिक मंचों पर नजर आ रही हैं।
जेन
सेंडर्स:
- डेमोक्रेटिक दावेदार बर्नी सेंडर्स की पत्नी समाजसेविका हैं जेन
- जेन का नाम देश के मशहूर समाजसेवकों में शामिल
- कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में थी अहम भूमिका
- गोडार्ड कॉलेज और बर्लिंगटन कॉलेज की छात्राध्यक्ष थीं
विज्ञापनों के
निर्माण में सहयोग
सेंडर्स के
राष्ट्रपति कैंपेन की देख-रेख मशहूर मीडिया कंसेल्टेंट टेड डिवाइन कर रहे हैं।
लेकिन विज्ञापनों के लिए टेड से ज्यादा अहम भूमिका में जेन हैं। जेन विज्ञापनों के
जारी होने से पहले देखती हैं और पसंद न आने पर उसमें बदलाव भी करवाती हैं। टेड भी
जेन के नजरिए से काफी प्रभावित दिख रहे हैं। जेन ने प्रचार की कमान अपने हाथ में
ले रखी है।
मेलानिया ट्रंप: रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी
- गलैमर गर्ल हैं मेलानिया
- वॉच, ज्यूलरी डिजाइनर हैं और मॉडल रह चुकी हैं।
- ट्रंप की मॉडलिंग एजेंसी में रह चुकी हैं काफी लंबे समय तक।
- ऐसी ही गलैमर पार्टी में हुई थी दोनों की मुलाकात।
विवादित बयानों
में भी साथ
मेलानिया भी अपने
पति के साथ रैलियों में दिखती रही हैं। मुस्लमानों और शरणार्थियों वाले विवादित बयानों पर उन्होंने खुलकर पति का
समर्थन किया। हालांकि वो दावा करती हैं कि वो हर मसले पर ट्रंप के विचारों से सहमत नहीं रहतीं। उन्होंने
ये भी माना कि कई बार उन्हें बोलने से रोक दिया जाता है।
हेदी क्रूज:
रिपब्लिकन दावेदार टेड क्रूज की पत्नी
- अमेरिकी कंपनी गोल्डमैन सेश कंपनी में इनवेस्टमेंट मैनेजर
- 2000 में बुश की कैंपेन में किया सहयोग, वहीं हुई टेड से मुलाकात
- बुश के काल में व्यापार मंत्रालय में कई अहम पदों पर काम किया
स्कूल कैंटीन में
सुधार का वादा
हालांकि टेड
क्रूज ने अब राष्ट्रपति चुनाव से हटने का फैसला कर लिया है लेकिन उनकी पत्नी ने भी
उनके इस सफर में उनकी काफी मदद की। पति ट्रेड क्रूज जनता से बड़े-बड़े राजनीतिक वादे
कर रहे तो पत्नी हेदी क्रूज हर रैली में एक ही वादा दोहराती। यह वादा
स्कूली बच्चों से जुड़ा है। वो कहती कि अगर उनके पति राष्ट्रपति बनते तो वह
देश के स्कूलों की कैंटीनों की सूरत बदल देंगी। हर रैली में स्टेज पर दिखने वाली
क्रूज की पत्नी की तुलना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की प्रभावी पत्नी
नेंनसी रीगन से की जा रही।
जेनेट रुबियो:
रिपब्लिकन दावेदार मार्को रुबियो की पत्नी
- परिवार के लिए छोड़ी पढ़ाई
- जेनेट रुबियो क्रिस्टी हाउस नाम की एक संस्था चलाती हैं।
- जेनेट का अधिकतर वक्त अपने चार बच्चों के साथ गुजरता है।
- शादी के बाद फैशन डिजाइनिंग की लेकिन बाद में परिवार के लिए काम छोड़ दिया।
पति को बताया देश
के लिए बेहतर
जेनेट मार्को के
साथ चुनाव अभियान में जब भी नजर आती हैं उनके साथ उनके चार बच्चे भी होते हैं।
इसके अलावा हाल ही में जेनेट मार्को के चुनावी विज्ञापन में नजर आई थीं। जेनेट
विज्ञापन में अपनी पति की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
0 comments:
Post a Comment