देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ज़मानत मिलने के बाद गुरुवार को जेल से निकलकर जेएनयू पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों के साथ जेल के अपने अनुभव को साझा किया और आज़ादी के नारे लगाए.
कन्हैया ने देर
रात कैंपस में भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों
लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा। कन्हैया ने कहा की सरकार जेएनयू
को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा हमें भारत से नहीं भारत में आज़ादी
चाहिए।
आज राष्ट्रीय
सुरक्षा दिवस पर हमारे देश के जवानों को शत-शत नमन
उन्होंने अपने
भाषण के दौरान भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भी याद किया। उन्होंने
कहा की उन्हें भारतीय संविधान पर पूरा भरोसा है।
कन्हैया ने अदालत पर भी भरोसा जताया।
कन्हैया पर आरोप
है कि उन्होंने जेएनयू परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए
थे। कन्हैया ने इस आरोप से बार-बार इनकार किया है।
उधर, दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में नौ फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम
में हुई देश-विरोधी नारेबाजी और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार में
कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.