जाट आंदोलन में आगजनी हुई,
तोड़फोड़ हुई, लूट हुई, हमले हुए,
संपत्तियों का नुकसान हुआा, लेकिन
सबसे शर्मनाक 10 महिलाओं को
गाड़ियों और बसों से खींचकर खेतों
में ले जाया गया, उनके साथ
गैंगरेप हुआ
तोड़फोड़ हुई, लूट हुई, हमले हुए,
संपत्तियों का नुकसान हुआा, लेकिन
सबसे शर्मनाक 10 महिलाओं को
गाड़ियों और बसों से खींचकर खेतों
में ले जाया गया, उनके साथ
गैंगरेप हुआ
बीते हफ्ते से हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन के दौरान मुरथल हाईवे पर कथित रूप से कई महिलाओं के साथ बलात्कार की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
मै भी जाट हूूं लेकिन मुझे तोड़फोड़ और नफरत की राजनीति पसंद नहीं, भाईयों, मैं जहां भी जाता हूं तो लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये कैसा आंदोलन हैं . जरा जवाब दोगे कि एेसी राजनीति से कैसे आरक्षण मिल जाएगा हमें ?
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे-1 पर सोमवार की सुबह कुछ वाहनों को रोककर(जिनमें बसे भी थी) उनमें सवार महिलाओं के साथ खेतों में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अखबार में छपी खबर का संज्ञान लिया जिसपर आज सुनवाई होगी.
हालांकि हरियाणा पुलिस ने ट्रिब्यून की इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इसे अफवाह करार दिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है लेकिन मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक तकरीबन 10 महिलाएं इस घटना का शिकार हुईं.
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यहां पुलिस पीड़ितों और उनके परिवारों को ‘अपने सम्मान की खातिर’ रिपोर्ट दर्ज न कराने क दबाव डाल रही है.
0 comments:
Post a Comment