अभिनय दिखाने के चक्कर में बोल तो गई मैडम
इरानी लेकिन अब क्या निभा पाएंगी वादा।
दरअसल मैडम इरानी को लगा था कि बातों में घुमाकर निकल जाएंगी। लेकिन
मायावती ने कह ही दिया नहीं हूं संतुष्ट सिर काट कर वादा पूरा किया जाए।
रोहित वेमुला के मुद्दे पर संसद में चल रही बहस के दूसरे
दिन शुक्रवार को भी बीएसपी सुप्रीमो मायावती और मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी
आमने सामने आ गईं। रोहित की आत्महत्या की जांच करने वाले पैनल में दलित सदस्य
के न होने का मामला उठाते हुए मायावती ने कहा कि वे मंत्री के इस मामले में दिए गए
जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। मायावती ने यह भी कहा कि अब स्मृति ईरानी अपना (सिर
काटकर चढ़ाने का) वादा पूरा करें।
इस पर स्मृति ने कहा, ”मेरे जवाब से संतुष्ट नहीं
हैं तो सिर कलम करके ले जाने की हिम्मत है तो ले लेकर जाओ।”बता
दें कि संसद में गुरुवार को इस मामले पर डिबेट के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था
कि अगर मायावती उनके बयान से संतुष्ट नहीं हुईं तो वे अपना सिर काटकर उनके चरणों
में रख देंगी।
मायावती ने शुक्रवार को कहा कि स्मृति ईरानी ने उनसे अलग
से माफी मांगी थी। मायावती ने कहा कि बड़े होने के नाते उन्होंने कल माफ कर दिया
था, लेकिन अब वे
ऐसा नहीं करेंगी। इससे पहले, मायावती
के पूछे गए सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि यह गलत है कि जांच कमेटी में
दलित बिरादरी का कोई सदस्य नहीं था। स्मृति ने यह भी कहा कि रोहित की कोई
फेलोशिप नहीं रोकी गई।
0 comments:
Post a Comment