पठानकोट में हुए हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को हटाने की मांग तेज होने लगी है। ट्विटर पर हैशटैग #SackAjitDoval सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को पठानकोट हमले के इनपुट पहले ही मिल चुके थे। आतंकियों ने एयरबेस पर हमले से पहले एक पुलिस अधिकारी को भी किडनेप किया था। इसके बावजूद हमले में देश के 7 जवान शहीद हो गए।
इसलिए निशाना बने डोभाल
नवभारत टाइम्स के पत्रकार नरेंद्र नाथ के मुताबिक मोदी सरकार और देश का सुरक्षा तंत्र बुरी तरह विफल हुआ है। उनके मुताबिक पठानकोट हमले के बाद सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन यहां जानना जरूरी है कि 24 घंटे का टाइम देकर आतंकवादी कहर घुसते हैं। पांच आतंकवादी पंजाब आते हैं। घूमते हुए एसएसपी की गाड़ी को अगवा करते हैं और उन्हें गाड़ी से निकाल देते हैं। एसपी थाने जाता है और कहता है कि आतंकी घुस आए हैं और कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पंजाब से दिल्ली तक यह सूचना 48 घंटे पहले मिलती है। उधर आतंकी एसपी की गाड़ी पर उसी इलाके में आराम से घूमते हैं। एयरफोर्स स्टेशन की रेकी करते हैं और पूरे 50 घंटे तक वह देश की सुरक्षा एजेंसी को खुल्ली चुनौती देते हैं। इसके बावजूद पंजाब की पुलिस और दिल्ली की सुरक्षा एजेंसी इन्हें खोज नहीं पाती हैं।इस हैशटैग से जुड़े कुछ ट्वीट
So this is intelligence? #SackAjitDoval https://t.co/ig5eApThaA
— Rotdu Bhakt (@RotduBhakt) January 3, 2016
#SackAjitDoval Total failure on foreign policy n they called him Lolwa Bond
— Mehek (@MehekF) January 3, 2016
0 comments:
Post a Comment