5:40:00 PM

दो फरवरी को एलईटीवी का Le 1S स्मार्टफोन flipkart पर फ्लैश  सेल के जरिए बेचा जाएगा। इस फोन 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मेटल बॉडी से लैस इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 इंटरफेस पर काम करता है। इस पोन में 64 बिट का ऑक्टाकोर हेलियो एक्स 10 प्रोसेसर है जो इसकी स्पीड को लेनेवो के के 4 नोट स्मार्टफोन से बेहतर बनाता है। ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ यह तीन जीबी रैम पर काम करता है जो इसकी स्पीड को और बेहतर कर देती है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन और बेहतर सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में बैटरी की दिक्कत बहुत आती है। इस समस्या से बचने के लिए Letv Le 1S में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन हुआवेई के हाल में लॉन्च हुए होनोर 5 एक्स से भी तेज चार्ज होता है। 10,999 रुपये में फिंगरप्रिंट सेंसर का फोन मिलना अच्छी बात है। कुल मिलाकर यह फोन लेनेवो के4नोट और हुआवेई के होनोर 5 एक्स जैसा है लेकिन इन दोनों फोन से कम कीमत में मिल रहा है। 

इस फोन को खरीदने के लिए यहां कि्लक करें

 

0 comments:

Post a Comment

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...