पिछले तीन दिनों से
सभी मीडिया चैनल पठानकोठ में जारी ऑपरेशन को लाइव दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीच
अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ विवादों में आ गया है। कश्मीर डिस्पैच डॉट कॉम (केडी) के
अनुसार पिछले साल कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों की तस्वीर चैनल पठानकोट ऑपरेशन में
मारे गए आतंकवादियों के साथ दिखा रहा है। ऑनलाइन पोर्टल केडी के अनुसार ये
तस्वीरें टाइम्स नाउ ने रविवार को अपनी लाइव कवरेज के दौरान दिखाई।
ये तस्वीरें चैनल की
तरफ से अपनी लाइव कवरेज के दौरान दिखाई गई। ये आतंकी पिछले साल सितंबर में
कुपवारा जिले में हुए एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे। पुलिस से हुई लंबी मुठभेड़ के
बाद ये आतंकी मार गिराए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने भी कश्मीर डिस्पैच के इस दावे
की पुष्टि की है। ऐसे में सवाल ये है कि एक्सल्यूसिव तस्वीरें जारी करने की होड़
में आज का मीडिया समाज में किस तरह की भूमिका पेश करने की कोशिश कर रहा है।
Times now ki video hai isme ?
ReplyDelete