फेसबुक ने दावा किया है कि 32 लाख लोगों ने फ्री बेसिक्स के सपोर्ट में ट्राई को मेल भेजे हैं। फेसबुक अपनी साइट पर सभी यूजर्स को यह मेल भेजने की नोटिफिकेशन भेज रही थी। इसके बावजूद फेसबुक के भारत में 12.5 करोड़ सक्रिय यूजर्स में से सिर्फ 32 लाख लोगों ने फ्री बेसिक्स के समर्थन में मेल भेजा है। इस हिसाब से देखा जाए तो फेसबुक के 100 में से सिर्फ 2 लोगों ने फ्री बेसिक्स का समर्थन किया है। यानी कंपनी ने जितने लोगों को इसका समर्थन करने के लिए कहा उनमें से सिर्फ दो लोगों ने ही फ्री बेसिक्स के लिए मेल लिखा। यानी फेसबुक के 98 फीसदी यूजर फ्री बेसिक्स के खिलाफ हैं।
फ्री बेसिक्स: फेसबुक की अधिकारी ने माना था इंटरनेट का मतलब फेसबुक हो जाएगा
फेसबुक से पांच सवाल
खतरनाक है फ्री बेसिक्स
फेसबुक का कहना है कि वे भारत के अधिकतर लोगों के फ्री में इंटरनेट की सुविधा देने चाहते हैं। इस फ्री इंटरनेट डाटा का खर्च टेलीकॉम कंपनियां उठाएंगी। अब सवाल उठता है कि बेसिक्स सेवा के तहत पैसों की भरपाई टेलिकॉम ऑपरेटरों को करनी होगी तो क्या ये ऑपरेटर मुफ्त में उपलब्ध कराई गई वेबसाइटों की कीमत अन्य साइटों के दाम बढ़ाकर नहीं वसूलेंगे? यानी उपभोक्ताओं को कुछ साइटें तो मुफ्त में मिलने लगेंगी, लेकिन कुछ के इस्तेमाल के लिए उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।फ्री बेसिक्स: फेसबुक की अधिकारी ने माना था इंटरनेट का मतलब फेसबुक हो जाएगा
0 comments:
Post a Comment