सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ट्रांसजेंडरों को तीसरे जेंडर के तौर पर
मान्यता मिलने के बाद आज भी ये लोग हाशिए पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। लेकिन
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रांसजेंडरों को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए लगातार
प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही भारत को ट्रांसजेंडरों की पहली मॉडलिगं एजेंसी मिलने
जा रही है। दिल्ली की एलजीटीबी संस्था मित्र इसके लिए लगातार काम कर रही है।
संस्था की अध्यक्ष रुद्रानी क्षेत्री पिछले दस साल से ट्रांसजेंडरों के अधिकार की
लड़ाई लड़ रही हैं। क्षेत्री को इस अभियान में बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर ऋषि राज का
साथ भी मिल गया है। ऋषि खुद इस समुदाय का एक अहम हिस्सा हैं।
संस्था का मानना है कि भारत में ट्रांसजेंडरों को हाशिए पर जीवन जीने
पर मजबूर किया जाता है। एेसे में ये लोग परेशान होकर भीख मांगने और वैश्यावृत्ति जैसे कामों से
जुड़ जाते हैं। इस तरह की स्थितियों में एक मॉडिलंग एजेंसी उनकी जिंदगी बदल सकती है। इसके साथ ही
मित्र इस कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड इकट्ठा करने पर भी काम कर रही है।
इसके लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट को भी हायर किया
जाएगा।
0 comments:
Post a Comment