11:56:00 AM


हम ईरान से अपने सारे डिप्लोमैटिक रिलेशन तोड़ रहे हैं।सऊदी में रह रहे ईरान के सारे ऑफिशियल्स से रिक्वेस्ट है कि वे 48 घंटों के अंदर चले जाएं। ईरान का इतिहास हमेशा से निगेटिव दखलंदाजी का रहा है। वे अरब मुद्दों को लेकर भी उनका रवैया सही नहीं हैः अदेल अल जुबेर



शिया धर्मगुरु शेख निम्र को मौत की सजा दिए जाने के बाद सऊदी अरब-ईरान के राजनयिक रिश्तों में खटास आ गई है। सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल- जुबेर ने ऐलान किया कि वे ईरान से अपने सारे रिश्ते खत्म कर रहे हैं। उन्होंने सभी ईरानी अधिकारियों को 48 घंटे में सऊदी से जाने को कहा है। शेख निम्र के सिर कलम करने के बाद तेहरान स्थित सऊदी एबेंसी में लोगों ने आग लगा दी थी।


ईरान के खिलाफ जाने का कारण


 शनिवार को सऊदी की राजधानी रियाद में 56 वर्षीय ईरानी धर्मगुरु शेख निम्र अल-निम्र की हत्या कर दी गई थी। 47 अन्य लोगों को भी मौत की सजा सुनाई गई थी। ये सभी शिया एक्टिविस्ट और कुछ सुन्नी लोग थे। इनके बारे में सऊदी इंटीरियर मिनिस्ट्री का कहना था कि ये अल कायदा के अटैक में शामिल थे। इसको लेकर तेहरान स्थित सऊदी एम्बेसी और मशाद में काउंसलेट पर लोगों ने जमकर प्रोटेस्ट किया था।


कौन है शेख निम्र


  •  शेख पर आरोप था कि 2011 में ईस्ट सऊदी अरब में हुए एंटी-गवर्नमेंट प्रोटेस्ट में उन्हीं का हाथ था।
  •  इन इलाकों में शिया मेजॉरिटी को खुद के लंबे अरसे से हाशिए पर रहने की शिकायत थी।
  • शेख निम्र को अक्टूबर, 2014 में मौत की सजा सुनाई गई थी।




0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...